New Promo Review | radha mohan today full episode | 16 july |radha mohan latest episode
राधामोहन सिंह की बात करें तो यहाँ पर जो गुनगुन की दादी है, वो उसके लिए गिफ्ट लेकर आई। ये बहुत खुशी की बात है, लेकिन यहाँ पर जो दामिनी है उसने उसके अंदर कुछ प्लानिंग बना दिया है जिसके अंदर राधा फंसने वाली है। आप देख रहे हैं उनके एपिसोड की बातें भी हो गई इस anup write और अगर आप यह एपिसोड देख रहे हैं तो सबसे को लाइक कीजिए तो यहाँ पर जो गुनगुन की कहानी होती है वो उसके लिए गिफ्ट लेकर तो आ जाती है लेकिन जब वो घर से जाती है तब होता क्या है पता है यहाँ पर अभी उसको ये पूछ रही है कि क्या मोहन तुम्हें अपनाएगा? क्योंकि शादी के वक्त भी उसने तुम्हें अपनाया नहीं था। वैसे आप सभी को बताया कि मोहन ने मना कर दिया था कि छह महीने बाद तुम अपने रास्ते में अपने रास्ते
यहाँ पर अभी गुनगुन की सुनानी है। उसको यह भी टेंशन हो रहा है कि क्या मोहन छह महीने बाद अपना आएगा? तो यह सब जो चीजें हैं वो यहाँ पर राधा को पूछ रही है तो राधा भी अभी कुछ बोल नहीं पा रही है क्योंकि राधा को ये नहीं पता है कि मोहन के मन के अंदर क्या चल रहा है क्योंकि कभी कभी वो दामिनी का सपोर्ट करता है। कभी वो राधा का सपोर्ट नहीं करता है और यहाँ पर सत्ताधारी क्या? मैं ये भी देखने को मिल रहा है की जो मोहन है दोस्तों तो मोहन उसके लिए फूल लेकर आने वाला है तो अभी गुनगुन की नहाने तो सवाल पूछ लिया है लेकिन यहाँ पर आप लोगों को मैं पूछता हूँ की क्या यहाँ पर मोहन राधा को अपनाएगा? अगर अपनाएंगे तो कॉमेन्ट में एक लिखो। अगर वो
नहीं अपनाएगा तो कॉमेन्ट में धोनी को तो यहाँ पर राधा कोई भी इस बात का टेंशन तो होने ही लगा है और जब वहाँ नहीं जाती है और वो पीछे की तरफ मुड़ती है तो पीछे खड़ा होता है। मोहन जी हाँ, मोहन ऑफिस जाने के लिए तैयार हुआ होता है क्यों? क्योंकि वैसे भी अभी वो रोज़ ऑफिस ही जाता है तो यहाँ पर अब यह दूसरे दिन ऑफिस के लिए तैयार होता है। ये ऑफिस से वापस आते वक्त उसके लिए कुछ सरप्राइज़ प्लैन करेगा यहाँ पर अभी उसको ये नहीं पता है कि मोहन ने वो बात सुनी है की नहीं सुनिए। चलिए बात करते हैं दामिनी की और पूरा देखने से पहले अभी तक आपने वीडियो कॉल लाइक नहीं किया तो सबसे पहले वीडियो पर क्लिक कीजिये।
डी के ऊपर क्लिक करने के बाद से लाइक का बटन आएगा और ऊपर फॉलो बटन आएगा, उसको दबा दीजिए। अगर आप यूट्यूब पर देख रहा है तो नीचे लाइक अनसब्सक्राइब का बटन है, उसको दबा दीजिए तो यहाँ पर अभी जो दामिनी है ना, उसने क्या प्लान बनाया? उसका जो स्पेशल वाला गिफ्ट है उसके अंदर ये लिखा हुआ है की वो जो राधा थी उस वक्त तुम्हारे पापा के पीछे बढ़ी हुई थी। मुझे तुम्हारे बाबा से अलग करने के लिए ये सब चाल चली। यहाँ पर आपने सभी ने ये भी देखा है की 17 तारीख के एपिसोड में ना ही गुनगुन कुछ बोल रही है और ना ही मोहन कुछ बोल रहा है तो उस लेटर के अंदर ऐसा क्या है जहाँ पर जो
गुनगुन की दुश्मन राधा बन गई है? तो सच में यहाँ पर जो दुश्मनी है वो सच साबित होगी। इसका कारण भी क्या है पता है क्योंकि गुनगुन एक छोटी बच्ची है। उसको वो लोग कहीं पर भी फंसा सकते हैं। उसका जो भी दिमाग है उसको डाइवर्ट करना है। वो कर सकते हैं क्यों? क्योंकि उसको तुलसी से बहुत सारा प्यार था है और रहेगा तो दामिनी ने उसी चीज़ का फायदा उठा लिया है। तो इसी वजह से जो रहता है अब वो फिर से फंसने वाली है। ये बर्थडे तो गिफ्ट आये थे दोस्तों तो वो सब उसकी नानी लेकर आए थे, लेकिन उसके अंदर
एक बड़ा सांप लैनिंग किसका था? दामिनी का अभी यहाँ पर मोहन जैसे ही शाम को घर आएगा वहाँ पर जो अपनी बच्ची है यानी की गुनगुन वो बॉक्स को लेके उसके अंदर वो लीटर होगा जहाँ पर सब कुछ लिखा होगा कि कैसे जो राधा है क्योंकि राधा पहले से मोहन के पीछे थी ये आप सभी को पता चल गया है की बचपन में जब मोहन ने गीता देखकर उसकी हेल्प की थी, उसी वक्त से राधा ने उसको अपना मान लिया था। ऐसा आप सभी ने सुना भी है और ये लोग बार बार बोलते भी थे। आप सभी ने ये चीजें देखी है तो क्या इसी
चीज़ के अंदर राधा को फंसा जाएगा? ये भी एक बहुत बड़ा सवाल है और आगे जाके मेरे ख्याल से आगे जाकर जो राधा है, वो विलन हो सकती है। इसका कारण भी यह एक इरादा बचपन से मोहन को अपना मान चुकी थी। तो दामिनी तो साइड की बात है कि दामिनी बाद में आई थी, लेकिन यहाँ पर जो रहता है क्या वो तुलसी से अलग करने के लिए पीठ पीछे? क्योंकि इस सीरियल के अंदर ट्विस्ट तब आता है पता है दोस्तों जो हमने नहीं देखा होता है, जो हमने नहीं सुना होता है उसी के अंदर ट्विस्ट आता है तो क्या यहाँ पर राधा का हाथ था? उस वक्त जो दामिनी कर रही है ये वो सच है या तो फिर दामिनी अपने लिए कर रही है ये तो एक अलग सी
लेकिन जो राधा है वो बचपन से मोहन को अपना मानती तो क्या वो तुलसी को दूर करने के चक्कर में क्योंकि दामिनी भी उस वक्त उसको दूर कर रही थी? आप सभी नहीं देखा है की ये बहुत शातिर रह रहा था। ये कहीं पर भी फंसती नहीं है। तो क्या सच में भी उस वक्त उसने कुछ ऐसा किया है की यहाँ पर जो दामिनी है वो फंस गयी थी? दामिनी को ये लग रहा था कि उसने तुमसे वो कदम किया या तो फिर उसके पीछे कोई और भी चेहरा है। आप लोग मुझे कॉमेन्ट करके बताईये, वीडियो पसंद आये तो लाइक कीजिये, शेर कीजिए, थैंक यू सो मच फॉर वॉच इन
------------------------------
#PyarKaPehlaNaamRadhaMohan #RadhaMohan #radhamohantodayepisode #radhamohantodayfullepisode #radhamohanserial #radhamohanpromo #radhamohanfullepisode #radhamohanfullepisodetoday
Comments
Post a Comment